एनएच-205 पर जहां देखो वहां सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे
भराड़ीघाट सड़क में पिछले 3 महीने पहले टारिंग का काम खत्म भी नहीं हुआ कि दोबारा सड़क पूर्वावस्था में आ गया है। एनएच द्वारा की गई टारिंग का दम पहली ही बारिश में निकल गया। एनएच-205 पर जहां देखो वहां गड्ढे ही गड्ढे पड़ गए हैं। इन गड्ढों की हालत इतनी भयावह है कि इनसे बचकर चलते-चलते भी कई लोग बड़े हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसा ही एक विशालकाय गड्ढा बस स्टैंड दाड़लाघाट के बिल्कुल पास ऐसे स्थान पर हर क्षण हादसों को न्योता दे रहा है जो कंस्वाला रोड़ का बिल्कुल टर्निंग प्वाइंट है। इस पॉइंट पर हर समय गाड़ियां गड्ढे में जा फंसती है और जाम की स्थिति बन जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि यह सब देख कर विभाग के अधिकारियों पर जब कोई असर नहीं हुआ तो स्थानीय निवासी रेम चन्द से रहा नहीं गया और अकेले ही बहुत गहरे गड्ढे को भरने निकल पड़ा। उसने दाड़लाघाट बस अड्डे के पास पड़े खतरनाक गड्ढे को पथरों से भर दिया ताकि किसी वाहन या दोपहिया वाहन की दुर्घटना न हो सके। लोगों के अनुसार सरकार तो इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। वही एक आम नागरिक ने इस काम को अंजाम दिया जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।