प्राचीन शिव तांडव गुफा में 21 अक्तूबर जेष्ट सोमवार को विशाल भण्डारे का आयोजन
कुनिहार की प्राचीन शिव तांडव गुफा में 21 अक्तूबर जेष्ट सोमवार को गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर रविवार से गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा का शुभारंभ होगा। इस कथा का कुनिहार हाटकोट के प्रशिद्ध पण्डित डी के शर्मा जी अपनी मधुर वाणी से श्री गणेश करेंगे। कथा को सोमवार 21 अक्तूबर को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा।इसी दिन दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारा आरम्भ कर दिया जाएगा जो देर रात प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।गुफा समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्यों ने समस्त शिव भक्तों को गुफा के अंदर विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने व भण्डारा ग्रहण करने की अपील की है।