जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर को नालागढ़ उपमंडल के प्रवास पर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर, 2019 को दिन में 2.10 बजे नालागढ़ उपमंडल के धामूवाला में फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट के नए उद्यम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत दिन में 2.40 बजे झाड़माजरी (कुंजाहल) में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे। वे 3.00 बजे तहसील कार्यालय बद्दी का लोकार्पण करेंगे। जयराम ठाकुर इसी दिन सांय 3.25 बजे हरे कृष्ण गौशाला (मलकू माजरा) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 5.05 बजे किशनपुरा में पुलिस लाईन बद्दी के प्रशासनिक खंड का लोकार्पण करेंगे। वे 5.20 बजे हांडाकुंडी में गौशाला की आधारशिला रखेंगे। जयराम ठाकुर सांय 5.45 बजे बागबानिया स्थित होटल गयान्ज़ में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे।