विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप चुनाव के लिए अंतिम दिन कुल 22 नामांकन
सोलन : जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उप प्रधान एवं सदस्यों के लिए 17 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप प्रधान एवं सदस्य पदों के लिए कुल 22 नामांकन भरे गए। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के वार्ड संख्या-4 कुनिहार के लिए 03 नामांकन प्रस्तुत किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5 सपरून-3 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत शामती में वार्ड संख्या-3 कावगड़ी-3 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत कोरों में वार्ड संख्या-2 कोरों-2 में सदस्य पद के लिए 01 और ग्राम पंचायत धरोट में वार्ड संख्या-3 गरा में सदस्य पद के लिए 01 नामांकन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि विकास खंड धर्मपुर में ग्राम पंचायत दाड़वां में वार्ड संख्या-1 शन में सदस्य पद के लिए 01 नामांकन प्रस्तुत किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि विकास खंड नालागढ़ में ग्राम पंचायत नंड में वार्ड संख्या-6 नंड-2 में सदस्य पद के लिए 02 नामांकन प्रस्तुत किए गए। ग्राम पंचायत खिलियां में उप प्रधान पद के लिए 03 नामांकन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत लूनस में वार्ड संख्या-5 लूनस-2 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत करसौली में वार्ड संख्या-3 करसौली-2 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत रामशहर में वार्ड संख्या-2 घौणी में सदस्य पद के लिए 01 तथा ग्राम पंचायत भटोलीकलां में वार्ड संख्या-1 भटोलीकलां-1 में सदस्य पद के लिए एक नामांकन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि विकास खंड कुनिहार में ग्राम पंचायत बसंतपुर में उप प्रधान पद के लिए 03 नामांकन प्रस्तुत किए गए। ग्राम पंचायत कुनिहार में वार्ड संख्या-2 उच्चागांव-2 में सदस्य पद के लिए 01 तथा ग्राम पंचायत डूमैहर के वार्ड संख्या-4 में सदस्य पद के लिए 01 नामांकन प्रस्तुत किया गया। नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 डूमैहर-2, विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-7 रामशहर-2, विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2 बसंतपुर तथा वार्ड संख्या-3 हरथू में सदस्य पद के लिए कोई भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया।