अवैध शराब बेचने वालों पर कसा शिकंजा, 22 बोतलें शराब की जब्त
पुलिस थाना के अंतर्गत दाड़लाघाट में अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। दाड़लाघाट पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों के कब्जे से 22 बोतलें शराब की जब्त की है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में स्यार स्थित ड्राइक्लीनर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति रोशन लाल सुपुत्र हरिराम गांव स्यार के कब्जे से 8 बोतलें शराब बरामद की गई। वहीं दूसरे मामले में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ढाबे की दुकान चलाने वाले रमेश कुमार पुत्र हाती राम गांव रोड़ी से अवैध शराब बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों से किसी गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले पर शिंकजा किया है ओर दोनों व्यक्तियों के पास 22 बोतलें शराब की बरामद कर इन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई की जा रही है।