देहरा : शहीद 22 वर्षीय एयरफोर्स सैनिक के नाम पर रखा जाए करियाडा मिडल स्कूल का नाम
कोरोना के खिलाफ दूसरे की जिंदगी बचते हुए खुद मौत के मुँह में गए उपमंडल देहरा के अन्तर्गत गांव करियाडा के 22 वर्षीय शहीद सैनिक अमन शर्मा के नाम पर स्थानीय मिडल स्कूल व शहीद सैनिक का गेटद्वार बनाकर कुन्दलीहार करियाडा किए जाने की मांग उठने लगी है। ग्राम सुधार सभा करियाडा के चैयरमैन एवम रिटायर कर्नल ठाकुर हेमराज सिंह, रिटायर ओडनरी कैप्टन किशन चन्द रमेश चन्द शर्मा, रिटायर प्रदेश पुलिस थानेदार बाबू राम शर्मा राम पाल, निरजन दास, देश राज सतपाल, संजीव कुमार आदि ने एक बैठक के दौरान प्रदेश जयराम ठाकुर सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि 22 वर्षीय सैनिक अमन शर्मा चेनई तमिलनाडू मे बतौर एयरफोर्स मेडिकल असिस्टेंट अपनी सेवाएं देकर कोरोना मरीज़ों के उपचार मे जुटा हुआ था। इस दौरान अमन शर्मा ने मरीज़ों का उपचार करते वक्त ऑन डयूटी दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि अमन शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव थे। उनकी मृत्यु के बाद किये गए मेडिकल टेस्ट में यह बात सामने आई। वही स्थानिय ग्रामीणो ने कहा है कि पहले बीएसएफ में तैनात अपने पति को खो चुकी सरोज कुमारी ने अब अपना बेटा भी खो दिया है। लिहाजा अब अमन शर्मा के नाम पर यहां एक गेट द्बार राजकीय मिडल स्कूल कुन्दली हार करियाडा सड़क पर रखा जाए तभी शहीद सैनिक को सच्ची श्रधांजलि मिलेगी।