विधानसभा कल्याण समिति 23 सितंबर को सोलन में
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति 23 सितंबर, 2019 को सोलन ज़िला के अध्ययन प्रवास पर आ रही है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने मंगलवार को यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सभापति सुखराम की अध्यक्षता में गठित इस समिति में विधायक डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, विनय कुमार, नंदलाल, किशोरी लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, रीता देवी, रविंद्र कुमार, इंद्र सिंह तथा कमलेश कुमारी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि यह समिति 23 सितंबर, 2019 को दोपहर 12.30 बजे ज़िला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति अपने प्रवास के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यकलापों व योजनाओं से संबंधित जानकारी समेकित, संकलित व सूचिबद्ध करवाकर उपायुक्त कार्यालय में 20 सितंबर, 2019 को सांय 3.00 बजे तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग वित्त वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 तथा वर्तमान वित्त वर्ष के 31 अगस्त 2019 तक के विकास कार्यों के लिए आबंटित व व्यय बजट का ब्यौरा तथा अनुसूचित जाति उप योजना के तहत विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में सूचना देना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।