नालागढ़ में पटवारी पद की परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र
उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। प्रशांत देष्टा इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रशांत देष्टा ने कहा कि यह परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे से दिन में 12.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रातः 10.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में पटवारी लिखित परीक्षा के 23 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थापित सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ चमन लाल, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी अजय कुमार, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, तहसीलदार रामशहर बिमला वर्मा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित थे।