भूतपूर्व सैनिक लीग सोलन की त्रेमासिक बैठक 24 अक्टूबर को
भूतपूर्व सैनिक लीग सोलन की त्रेमासिक बैठक इस बार दाड़लाघाट में 24 अक्टूबर वीरवार को होनी निश्चित हुई है। सोलन लीग के प्रधान मोहन लाल शर्मा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक लीग की कार्यकारिणी ने दाड़ला में करने का निर्णय लिया है। इस बैठक का का आयोजन भूतपूर्व सैनिक लीग दाड़ला द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता सोलन लीग के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा करेंगे। इसका आयोजन दाड़ला लीग के प्रधान हीरा लाल ठाकुर करेंगे। मोहन लाल शर्मा ने सभी जिला सोलन की सभी भूतपूर्व सैनिक लीग की वीर नारियों, वीर सैनिको, विधवाओं से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी लीग प्रधान से आने वाली संख्या का ब्योरा दाड़ला भूतपूर्व सैनिक लीग प्रधान हीरा लाल ठाकुर को बताने का आग्रह किया, ताकि खाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जा सके।