भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित जेबीटी अध्यापकों की काउसीलिंग 24 जुलाई को
सोलन जिला में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक (जेबीटी) के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित उम्मीदवारों के लिए बैचवाईज तथा टैट मेरिट के आधार 25 पद भरे जाने हैं। यह जानकारी उपपिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्रवण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए सोलन जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से 22 उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुए हैं। इन उम्मीदवारों की काउसिलिंग 24 जुलाई, 2019 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सोलन में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त हुए नामों की सूची कार्यालय की वैबसाईट www.ddeesolan.तक पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को अलग से काउसिलिंग पत्र नहीं भेजे जाएंगे। काउसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी द्वारा भरा जाने वाला बायोडाटा फार्म भी वैबइसाईट पर उपलब्ध है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होंगे उनकी उम्मीदवारी भविष्य के लिए मान्य नहीं होगी तथा इस संबंध में कोई भी प्रतिवेदन या दावेदारी स्वीकृत नहीं होगी। यदि किसी पात्र उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय से छूट गया हो तो उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर उपस्थिति दर्ज करवा सकता है। उम्मीदवार को अपने साथ 10वीं, जमा दो, जेबीटी प्रमाण पत्र, टैट प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो, रोजगार कार्यालय में पंजीकरण का पत्र, सैनिकों के आश्रित का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र जो किसी सक्षम अधिकारी से जारी किया गया हो, साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-230440 पर संपर्क किया जा सकता है।