दाड़लाघाट में पिछले 25 वर्षों से हो रहा रामलीला का आयोजन
रामलीला क्लब चमाकड़ी पुल जो कि पिछले 25 वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रही है के द्वारा दशहरा का आयोजन बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय सचिव नरेंद्र हांडा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि नरेंद्र हांडा द्वारा अपने सम्बोधन में रामलीला क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर रामलीला का आयोजन किया जाता है, उस स्थान पर रामलीला मंच के लिए अपनी ओर से क्लब को मंच तैयार करने का आश्वासन देता हूं। इस दौरान रामलीला क्लब के सदस्यों ने नरेंद्र हांडा, ओमप्रकाश, गंभीर सिंह का क्लब को प्रदान की राशि देने पर आभार व धन्यवाद किया। वही प्रधान जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि अगली वर्ष स्टेज का निर्माण मुख्य अतिथि नरेंद्र हंडा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी खर्च आएगा वह नरेंद्र हांडा द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके लिए रामलीला क्लब द्वारा उनका धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर प्रधान जोगिंदर ठाकुर, उपप्रधान हेमंत शर्मा, सचिव रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, हेमंत,लक्ष्मीकांत, अशोक ठाकुर, रमन, करण, अजय, मुकेश, सुनील शर्मा, करमचंद, पूर्ण चंद व नीरज शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।