राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर 25 अक्तूबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 25 अक्तूबर, 2019 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, रबौन सोलन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने दी। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष धनवन्तरि जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। विश्व को आयुर्वेद भगवान धनवन्तरि की देन है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि 25 अक्तूबर को जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और विभाग द्वारा दीर्घायु विषय पर नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।