पेंशनरों ने उठाया मुख्यमंत्री द्वारा 25 जनवरी को कुनिहार के लिए की गई घोषणाओं का मुद्दा
कुनिहार : पेंशनर्ज एसोसिएशन कुनिहार की बैठक अध्यक्ष गोपाल सिंह पंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की गई कि 65,70 व 80 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों को 5,10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी मूल वेतन में कई जाए। 25 जनवरी 2019 पूर्ण राजयत्व दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित अटल आदर्श विद्यालय कुनिहार व कुनिहार में थाना खोलने के आदेश जल्द जारी किए जाए। कुनिहार में कोषागार स्थापित किया जाए। कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में जल्द 108 की सुविधा दी जाए। एसबीआई की कुनिहार शाखा को मुख्य बाजार से बाहर मुख्य मार्ग पर स्थापित किया जाए, जंहा पार्किंग सहित उपभोगताओं को बैठने की उचित जगह मिल सके। इस बैठक में अध्यक्ष गोपाल पंवर, चेत राम भारद्वाज, ज्ञान जोशी, विनोद जोशी, ज्ञान चन्द ठाकुर, राजेन्द्र कंवर, जगदीश चन्द, भागमल तनवर, कृष्ण दास वर्मा, कृष्ण लाल तनवर, प्रेम लाल, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।