गैस्ट फैकल्टी के लिए साक्षात्कार 26 सितंबर को
डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के बागवानी महाविद्यालय में तीन गैस्ट फैकल्टी/अध्यापकों के पद भरने के लिए साक्षात्कार 26 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे विश्वविद्यालय के बागवानी महाविद्यालय के अधिष्ठाता के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां विश्वद्यालय के एक प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि यह साक्षात्कार व्यापार प्रबंधन विभाग में वित्त, विपणन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं अन्य संबंधित प्रबंधकीय विषयों के अध्यापकों के लिए आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उक्त तीन गैस्ट फैकल्टी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए अनिवार्य योग्यता है। मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन एवं वित्त में अनुभव वांछनीय योग्यता होगी। औद्योगिक अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे अधिष्ठाता, बागवानी महाविद्यालय के कार्यालय में अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।