जिला स्तरीय सम्मान समारोह में किया जाएगा 27 संस्थाओं को सम्मानित
देवभूमि ब्लड डोनर्स के अध्यक्ष आशीष मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि ब्लड डोनर्स द्वारा 10 नवंबर को प्रातः 9 बजे विकास खंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कुठेड़ा के मसौर गांव में पांचवें वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। इसमें लगभग 27 संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा, इसमें देवभूमि ब्लड डोनर्स की टीम द्वारा इन सभी संस्थाओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत कोठी, दाबला, मोरसिंघी, कुठेडा, तलवाड़ा, पटेर, लद्दा, मैहरीकाथला, भलसंवाएं और तल्याणा के सभी युवक, महिला मंडल और आशा वर्कर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ पहली बार जिला बिलासपुर में थैलेसीमिया पर भी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसमें महावीर अंतरराष्ट्रीय संस्था के सौजन्य से बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला से आ रहे थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के निशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रबंधक निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक डॉ पंकज ललित बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दरोज एवं उपनिदेशक एसबीटीसी डॉ राजेश ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महावीर अंतरराष्ट्रीय सस्ंथा के निदेशक थैलेसीमिया पर सभी को जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन क्लीन ब्लड डोनर बैंक के अंतर्गत किया जा रहा है ताकि मरीजों के परिजनों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके और थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को यह ब्लड अस्पताल में हर समय मिल सके। उन्होंने इच्छुक रक्तदाताओं और युवाओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस पुनीत कार्य के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।
