विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप चुनाव के लिए कुल 28 नामांकन
( words)
सोलन : जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उप प्रधान एवं सदस्यों के लिए 17 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए कुल 28 नामांकन प्रस्तुत किए गए है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अद्यतन जानकारी के अनुसार सोमवार को नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन कुल 23 नामांकन प्रस्तुत किए गए। संशोधित जानकारी के अनुसार विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-7 रामशहर-2 में सदस्य पद के लिए 01 नामाकंन प्रस्तुत किया गया।