धुन्दन में एनएसएस यूनिट ने 28 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक चलाया जागरूकता सप्ताह
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनएसएस यूनिट ने 28 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। एनएसएस स्वयंसेवी चेतना ने सतर्कता जागरूकता पर शपथ दिलाई व स्वयंसेवी नेहा ने सतर्कता जागरूकता पर भाषण वक्तव्य रखते बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग प्रत्येक वर्ग वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर इसे मनाता आ रहा है। इस वर्ष इसका विषय ईमानदारी एक जीवन शैली चुना गया है। बेईमानी व अनैतिक रूप से कार्य करने वाले अपने लिए ही नही बल्कि समाज के हर व्यक्ति के लिए बांधा बनते है। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद बट्टू ने बताया कि पटेल राष्ट्रीय चरित्र इतना ऊंचा था कि इनकी याद में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिभा इनकी ही बनाई गई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में बताया कि भ्रष्टाचार को रोकने और उसके खिलाफ संघर्ष करने के लिए हर नागरिक को प्रोत्साहित करना चाहिए।