सोलन में 3 युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार
( words)
सोलन ज़िला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में दो आरोपी निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। पुलिस के अनुसार एक सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को न्यू कथेड़ में गश्त के दौरान 7. 36 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। पुलिस ने युवक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना धर्मपुर के तहत लोबसांग तंडूप से 1.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक को एक पीजी से गिरफ्तार किया गया है। सोलन ज़िला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिवकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज़ करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों से चिट्टे को लेकर आगामी पूछताछ चल रही है।