बबलू मोबाईल हाऊस बना ओपो का स्पेशल 3.0 जोन
- लाईव डैमो, न्यू लांच सीरीज के साथ-साथ मौजूद रहेंगे ओपो के ट्रेंड स्टाफ
- नई सीरीज रेनो-2, रेनो-2जी, रेनो-2एफ, ओपो-ए-9, ओपो-ए-5 उपलब्ध
अब बबलू मोबाईल हाऊस में जहां ओपो के लाईव डैमो की सुविधा उपलब्ध रहेगी वहीं ग्राहकों को फोन के फीचर्स की जानकारी के देने के लिए ओपो का ट्रेंड स्टाफ भी शोरूम में उपलब्ध रहेगा। दरअसल प्रदेश के नामी मोबाईल होल सेलर्ज और डीलर्ज में शुमार एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित बबलू मोबाईल हाऊस को ओपो मोबाईल का स्पेशल 3.0 जोन बनाया गया है। जानकारी देते हुए चाईना से बद्दी पहुंचे ओपो के सेल्ज हैड मिस्टर लीओ, मार्केटिंग हैड मिस्टर ईसाक और हिमाचल प्रदेश के एएसएम मिस्टर अभिषेक ने बताया कि बबलू कम्यूनिकेशन को ओपो मोबाईल का स्पेशल 3.0 जोन बनाया गया है।
बबलू मोबाईल हाऊस के सीएमडी डीके भंडारी व एमडी पंकज भंडारी (बबलू) ने बताया कि इस समय ग्राहकों के लिए बबलू मोबाईल हाऊस में ओपो की नई सीरीज उपलब्ध है। इसमें ओपो रेनो-2, रेनो-2जी, और रेनो-2एफ ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि रेनो सीरीज शार्क फिन राईसिंग कैमरा, अल्ट्रा स्टडी वीडियो, स्लो मोशन वीडियो, वाईड एंगल वीडियो, अल्टा ड्राक मोड रात में फोटो लेने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ओपो ए-9 2020 और ओपो ए-5 2020 भी बहुत की किफायती दाम में उपलब्ध है। ओपो ए-9 सीरीज में 5 हजार एमएच बैटरी और कवार्ड कैमरा की सुविधा के साथ साथ इस फोन के फीचर्ज ग्राहकों को फोन खरीने पर मजबूर कर देंगे।