कोठो में बनेगा 30 करोड़ रूपय की लागत से बहुउद्देशय सांस्कृतिक परिसर
( words)
ज़िला सोलन की कोठो पंचायत मे 30 करोड की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक परिसर का निर्माण कार्य जोरों शोरो पर चल रहा है। इस परिसर मे 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभागार तथा 500 कलाकारों के रहने की अत्याधुनिक सुविधाओं सहित व्यवस्था होगी। जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के साथ ही विश्राम गृह भी बनाए जा रहे है। इस बाबत जिलाभाषाधिकारी कुसुम सँघैईक ने बताया कि सारी औपचारिकता पूरी करके निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।