शिवसेना ने धारा 370 हटाने पर किया केंद्र सरकार का समर्थन
( words)
शिवसेना हिमाचल प्रदेश ने 370 धारा हटाने पर जहां केंद्र सरकार की प्रशंसा की है, वही हिमाचल में सीमेंट के दाम पंजाब से अधिक होने पर और आउट सोर्स कर्मियों के लिए नीति ना बनाए जाने पर प्रदेश सरकार की आलोचना भी की है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिवसेना हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि अगले महीने होने वाले शिवसेना की प्रदेश स्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा होगी और मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री से बैठक करके इस मुद्दे का हल निकालने की कोशिश की जाएगी। उनके साथ उपाध्यक्ष हरीश अटवाल, सुखराम, रजत शर्मा तथा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।