केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370 पर लिया गया निर्णय ऐतिहासिक-डाॅ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभक्त करने और धारा 370 को हटाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। डाॅ. सैजल ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह ऐतिहासिक एवं सराहनीय कदम है। यह निर्णय देश और जम्मू-कश्मीर के लिए अत्याधिक आवश्यक था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभक्त करने से जहां लद्दाख वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है वहीं देशहित में समूचे क्षेत्र का दीर्घवधि में लाभ भी हुआ है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से देशहित के इस निर्णय का स्वागत और समर्थन करने की अपील की है।
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रितु सेठी सहित सोलन ज़िला के अन्य नेताओं एवं आमजन ने केन्द्र सरकार के इस निर्णय का तह दिल से स्वागत किया है।