धारा-370 हटाए जाने पर उपमंडल दाड़लाघाट में जश्न का माहौल

कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने का देशभर में स्वागत किया जा रहा है। देश के हित में लिया गया यह फैसला ऐतिहासिक है। उपमंडल दाड़लाघाट में इस फैसले को लेकर जश्न का माहौल है। भाजपा नेताओं ने चौधरी कॉम्प्लेक्स में भारत माता की जय के नारों के अलावा पटाखे फोड़ और लड्डू बांटकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम ने धारा 370 को हटाने को अराष्ट्रीयता पर राष्ट्रीयता की विजय करार दिया है। ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक कश्मीर को अखंड रखने में जितने शहीदों ने अपना बलिदान दिया है आज उन्हें श्रद्धांजलि मिली है। इससे पूर्व भारत माता की जय के जयकारों के साथ सभी कार्यकर्ता चौधरी कॉम्प्लेक्स पहुंचे। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम, ज़िला अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी,भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय सचिव नरेन्द्र हांडा,बंटु शुक्ला,बसंत सिंह ठाकुर,नरेश गौतम,जगदीश्वर शुक्ला,पवन गौतम,जगदीश शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,मुनीष शुक्ला,श्याम चौधरी,भीम शर्मा,मनसा राम,बाबू राम,महेश्वर शुक्ला,राहुल चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई।