नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी
निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन ने नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चंबाघाट-सलोगड़ा के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार उक्त पद के लिए नामांकन प्रथम नवंबर, 2019 से 04 नवंबर, 2019 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन के कार्यालय में किया जा सकेगा। नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे के मध्य किया जा सकेगा। नामांकन उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा किया जा सकेगा। नामांकन पत्र उमंडलाधिकारी सोलन के कार्यालय से उक्त दिवसों पर निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सकता है। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 05 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। नामांकन वापसी 07 नवंबर, 2019 को सांय 3.00 बजे से पूर्व की जा सकती है। नामांकन वापसी का नोटिस उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में दिया जा सकता है। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 07 नवंबर, 2019 को नामांकन वापसी के उपरांत प्रदान किए जाएंगे। नामांकन वापसी के उपरांत ही 07 नवंबर को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन की स्थिति में मतदान 17 नवंबर, 2019 को प्रातः 7.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-जेडए तथा हिमाचल प्रदेश म्यूनिसिपल अधिनियम 1994 में निहित शक्तियों के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही नगर परिषद सोलन की परिधि में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।