जिला परिषद वार्ड नं -4 कुनिहार के उप चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू
कुनिहार : जिला सोलन के जिला परिषद वार्ड नं -4 कुनिहार के उप चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कुनिहार वार्ड में सोलन की पांच पंचायते, कंडाघाट की सातव अर्की क्षेत्र की तीन पंचायतों में चुनाव होना है। 95 वार्डो में करीब 30 हजार वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। एसडीएम अर्की विवेक शुक्ला की अगुवाई में शुक्रवार को प्राचीन शिव तांडव गुफा परिसर में चुनावी रिहर्सल हुई। अर्की उपमंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। शुक्ला ने बताया कि 15 नवम्बर को सभी चुनावी पार्टियों को अपने अपने चुनावी बूथ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। 16 नवम्बर को सभी पार्टियां अपने बूथ तैयार कर लेंगे व 17 नवम्बर को जिला परिषद के चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे।