वार्ड संख्या-4 चम्बाघाट सलोगड़ा में स्वाति विजयी घोषित
( words)
नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चम्बाघाट सलोगड़ा के लिए हुए उप चुनाव में स्वाति, पुत्री कमल, निवासी मोहन मिकिन लिमिटिड ब्रूरी, सोलन, वार्ड संख्या-4, तहसील व जिला सोलन को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्वाति ने किरण, निवासी मकान संख्या 86/2, वार्ड संख्या-4, ब्लाॅक नंबर-7, बावरा, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को 217 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि स्वाति को डाले गए कुल 1014 मतों में से 611 तथा किरण को 394 मत प्राप्त हुए। 09 मत नोटा को डाले गए। कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ।