जिला परिषद वार्ड संख्या-4 के लिए कंचन माला विजयी घोषित
( words)
जिला परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 कुनिहार में 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित उप चुनाव में कंचन माला, पत्नी दलीप, गांव आयथी, डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन विजयी घोषित की गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि कंचन माला ने अंजू, पत्नी मोहन लाल, गांव पवाबो, डाकघर सायरी, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन को 1462 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि कंचन माला को कुल 7066 मतों में से 4214 तथा अंजू को 2752 मत प्राप्त हुए। 49 मत नोटा को डाले गए। 51 मत अस्वीकृत हुए।