वार्ड नम्बर 4 से कंचन माला 1462 मतों से जीती
( words)
कुनिहार : जिला सोलन वार्ड नम्बर 4 कुनिहार के जिला परिषद उप चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार कंचन माला ने 1462 मतों से विजय हासिल की। वार्ड नं 4 कुनिहार से जिला परिषद के लिए कुल 7066 मत पड़े, इसमें कंचन माला को 4214, अंजू राठौड़ को 2752 व नोटा के लिए 49 वोट मिले, जबकि 51 वोट रद्द किये गए। कंचन माला ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अंजू राठौर को 1462 मतों से हरा कर विजय प्राप्त की।