कार सवार से 5 ग्राम चिटटा हुआ बरामद
( words)
नेशनल हाईवे 205 दाड़लाघाट के समीप काकड़ा के पास देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान दाड़लाघाट पुलिस ने एक कार सवार से 5 ग्राम चिटटा पकड़ने मे बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले मे पुलिस ने अश्वनी कुमार सुपुत्र धनीराम को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में अश्वनी कुमार दाड़लाघाट का रहने वाले है, इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट क्षेत्र मे चिटटा पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया है।