डाडासीबा: सन्नी ने पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीते 5 मेडल, मनकोटिया ने किया सम्मानित
जसवां-परागपुर। तहसील डाडासीबा के तहत ग्राम पंचायत तयामल के करीब 55 प्रतिशत अक्षम 35 वर्षीय सन्नी कुमार पुत्र सतपाल सिह ने पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का डंका बजाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि बीत दिनों धर्मशाला में हुए पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सन्नी कुमार (35) गांव तयामल तहसील डाडासीबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सन्नी ने शॉटपुट में स्वर्ण, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, बेंच प्रेस में सिल्वर, 100 मीटर व्हीलचेयर रेस में सिल्वर तथा 200 मीटर व्हील चेयर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सन्नी 55 प्रतिशत दिव्यांग है। उसकी आय का कोई भी साधन नहीं है उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं तथा माता आंगनवाड़ी सहायिका है। इस दौरान अपने गांव पहुंचने पर जसवां-परागपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरिंदर सिंह मनकोटिया, युवा नेता सोनू नरयाल सहित अन्य ने उसका भव्य स्वागत कर परिजनों को बधाई दी है।
