ज्वालामुखी: सुंधगल में व्यक्ति ने जलाए 5 घास में कुन्नू व तोड़े 2 सरकारी बेंच, मामला दर्ज
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत शरारती तत्वों द्वारा पवन शर्मा पुत्र हरिया राम, सुशील कुमार पुत्र बेली राम व हरीश सपुत्र चुहडू राम, गांव व डाकघर सुंधगल के कुल 5 घास के लगाए कुन्नू जलाकर राख कर दिए व स्थानीय बीडीसी द्वारा लगाए 2 सरकारी बेंच तोड़ने का नुकसान किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना ज्वालमुखी पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। शिकायतकर्त्ता हरीश कुमार सपुत्र चुहडू राम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके ही गांव सुधांगल के अंकित कुमार ने उसके तीन घास के कुन्नू जलाकर राख किये व इसके अलावा 2 अन्य पड़ोसियों के घास के कुन्नू जलाए व 2 सरकारी सीमेंट के बेंच उपरोक्त व्यक्ति द्वारा तोड़े गए व उन्हें उपरोक्त व्यक्ति द्वारा आर्थिक नुकसान पहुँचाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ़्तीष कर रही है।
