ऋण मेले के अवसर पर 50 लाख के लोन हुए स्वीकृत
ग्राम पंचायत पारनु में जोगिंद्रा बैंक शाखा दाड़लाघाट के सौजन्य से एक दिवसीय ऋण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक बीआर कौशल ने की। इस दौरान पंचायत प्रधान पारनु विद्यासागर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक से मिलने वाले हर तरह के ऋण के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि उनके बैंक द्वारा पूरे जिला की सभी शाखाओं में जेसीसीबी फेस्टिवल बोनांजा के तहत ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऋण मेले का उद्देश्य लोगों को ऐच्छिक ऋण सुविधा प्रदान करना है। इस दौरान लगभग 50 लाख के लोन स्वीकृत किए गए। उन्होंने लोगों से इस मेले के दौरान आग्रह किया कि वे कभी भी दाड़लाघाट स्थित ब्रांच में आकर बैंक में मिलने वाली हर सुविधा की जानकारी हासिल कर सकते है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान विद्या सागर शर्मा,उपप्रधान मनीराम ठाकुर,बैंक प्रबंधक बीआर कौशल,सहायक प्रबंधक सचिन पाल,रमा देवी,मदन मोहन,विद्या देवी,बसन्त राम राठौर,भावना कौशल,महिला मंडल के प्रधान एवं सभी सदस्य,हेल्प ग्रुप के प्रधान,सचिव,सदस्य व किसानों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।