"विद्यार्थी वन मित्र योजना" के अंतर्गत रोपे 500 पौधे
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब इकाई के छात्रों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही "विद्यार्थी वन मित्र योजना" के अंतर्गत यूपीएफ शमलोह में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सागवान का पौधा रोपकर छात्रों को प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन किया। वन विभाग दाड़लाघाट क्षेत्र के वन परिरक्षक राजेश, रेंजर ऑफिसर पुष्पराज, बीओ पवन व माली हेतराम ने सभी छात्रों और शिक्षकों को पौधरोपण की जानकारी प्रदान की। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे रोपे। कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा, नूतन धीमान, इको क्लब प्रभारी हेमंत गुप्ता,डॉ बाबू राम शर्मा,भीम सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद,पंकज एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी पौधरोपण में अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इस अवसर पर छात्रों को वनों के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की जानकारी भी छात्रों को दी।उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास भी पौधरोपण करें और अपने परिजनों को भी वृक्षों के महत्व की जानकारी प्रदान कर उन्हें भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें।