सरस्वती विद्या मंदिर ने जीते 57 पदक
( words)
मंडी के सुंदरनगर में हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बतीस स्वर्ण,पन्द्रह रजत तथा दस कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने बताया कि बारह खिलाड़ी जिनमें खुशबू,भारती,संजना,तरुण,अंकुश,कार्तिक,अनुराग,अंकित,मनीषा,ईशा,मनीष व विशाल का चयन पंजाब के मानसा में होने वाली उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता के लिए हुआ है।प्रधानाचार्य ने इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बच्चों,उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।