झंडूता युवा कांग्रेस ने मनाया तलाई विश्राम गृह में 59 वां स्थापना दिवस
झंडूता युवा कांग्रेस के द्वारा तलाई विश्राम गृह में 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस झंडूता के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने की। वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में विवेक कुमार ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई व युवा कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भागेदारी करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में समाज व युवा पीढ़ी का उद्धार किया जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव सर्दीप भारद्वाज,सचिव राज कुमार,युवाओंकर चौधरी,अरुण बंटी, कांग्रेस महासचिव अमन कालिया,आशीष ठाकुर,सोनू भाटिया,महिंद्र पटियाल ,हैप्पी कुमार ,सनी कुमार ,सचिन सोनी ,निखिल, कृष्ण सूर्यवंशी ,राजकुमार ,मनीष, विशाल, अंशुल, अलीशा, दीक्षा ,आरती दिव्या ,अनीश उपस्थित रहे।