योग शिविर प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक नगर परिषद हॉल सोलन में
सोलन में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयुर्वेद विभाग सोलन द्वारा योग शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 26 से 28 सितंबर तक नगर परिषद हॉल सोलन में आयोजित होगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। केसी चमन ने कहा कि यह योग शिविर प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इससे न केवल छात्र अपनी शिक्षा में बेहतर कर पाएंगे अपितु नशे से दूर भी रहेंगे। ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उपायुक्त सोलन के निर्देश पर पूरे जिले में योग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज कुमारहट्टी, पुलिस लाईन्स सोलन, दुर्गा पब्लिक स्कूल रबौण, अवस्थी नर्सिंग कॉलेज नालागढ़, राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला, सेंट मेरी स्कूल कंडाघाट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट एवं बथालंग, बड़ी संख्या में छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को योग का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में योग शिक्षा के साथ-साथ जीवनशैली से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जा रही है।
डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति निःशुल्क भाग ले सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इन योग शिविरों का लाभ उठाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।