बिलासपुर जनमंच कार्यक्रम में कुल 697 आवेदन पत्र हुए प्राप्त
लोगों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार का संकल्प है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जनमंच कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। यह बात शहरी विकास,आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्वरित व समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच के लिए कुल 697 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच में कुल 560 आवेदन पत्र अपलोड किए गए जिसमें 425 शिकायतें व 135 मांगे प्राप्त हुई। इनमें से सम्बन्धित विभागों द्वारा 290 शिकायतों/मांगों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान मौके पर 137 विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 25 समस्याएं तथा 112 मांगों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि समस्याओं के निपटारे के लिए शेष आवेदन प़त्रों को सम्बन्धित विभागों को 15 दिन के भीतर निपटारे के लिए प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान 25 इंतकाल, 30 हिमाचली प्रमाण पत्र, 20 जाति प्रमाण पत्र, 17 आय प्रमाण पत्र, 10 जन्म प्रमाण पत्र, 15 नकल जमाबंदी, 30 परिवार नकल तथा 5 ड्राईविंग लाईसेंस , 26 आधार कार्ड, 11 आयुष्मान भारत योजना कार्ड, तथा 5 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 568 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई व दवाईयां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत 30 गैस कुनैक्शन, वितरित किए गए। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत एक बूटा बेटी के नाम के तहत पौधरोपण किया गया तथा पोषण अभियान के तहत पोषण शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर विधायक राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, कमांडैंट अजय बौद्ध के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधि व सम्बनिधत पंचायतों के लगभग दो हजार ग्रामीण उपस्थित रहे।