मतदान प्रातः 7.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक
( words)
नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चंबाघाट सलोगड़ा के लिए 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकरी सोलन रोहित राठौर द्वारा मतदान केंद्रों, मतगणना केंद्र एवं मतदान तथा मतगणना समय की सूचना जारी कर दी गई है। इस सूचना के अनुसार वार्ड संख्या-4 चंबाघाट सलोगड़ा के लिए 17 नवंबर, 2019 को मतदान जिला बागवानी कार्यालय चंबाघाट तथा मोहन मिकिन सैनिक कैंटीन ब्रूरी में मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक किया जा सकेगा। इसी दिन मतदान के उपरांत नगर परिषद सोलन के हॉल में सांय 3.00 बजे के बाद मतगणना आरंभ होगा।