कैंप कोर्ट में निपटाए गए 8 मामले
( words)
राज्य महिला आयोग का एक दिवसीय कैंप कोर्ट मंगलवार को ज़िलाधीश कार्यालय सोलन के न्यायालय कक्ष में आयोजित किया गया। कैंप कोर्ट की अध्यक्षता महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने की। कैंप कोर्ट के लिए घरेलू हिंसा सहित अन्य प्रकार की प्रताड़ना के 23 मामलों में समन जारी किए गए थेेे, इसमें से 18 मामलों की पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 8 मामलों का निपटारा कर दिया गया तथा शेष मामलों में दोबारा समन जारी किए गए। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदू बाला तथा विधि अधिकारी अनुज वर्मा उपस्थित थे।