नगर परिषद नालागढ़ वार्ड संख्या-8 में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में
नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला में 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव होने वाले उप चुनाव के लिए कुल चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि नामांकन वापसी के दिन आज गीतांजलि पत्नी अमित कुमार, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने नामांकन वापिस लिया। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला के लिए अब अनुराधा, पत्नी बलदेव, निवासी वार्ड संख्या-8, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, प्रभात किरण, पत्नी रजनीश मेहता, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, मोनिका रतन, पत्नी अजय रतन, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि कि अनुराधा को कुर्सी, पूजा को ताला और चाबी, प्रभात किरण को सिलाई मशीन तथा मोनिका रतन को वायुयान चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।