सरकार की जन विरोधियों नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को होगी हड़ताल
अर्की दाड़लाघाट बागा मिड डे मील वर्कर व कम्पनी कामगार की कोर्डिनेटर कमेटी की बैठक दाड़लाघाट में हुई। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से परवाणु अधिवेशन का एजेंडा जनवरी की हड़ताल व सदस्यो सबंधित कई बातों पर विचार रखा गया। सीटू सचिव एनडी रनोट ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 जनवरी को दिल्ली की हड़ताल को सफल बनाने के लिये परवाणू में अधिवेशन किया जाएगा व शिमला में 1 सितंबर को हुए अधिवेशन में फैसला लिया गया कि 8 जनवरी को हड़ताल की जाएगी क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ओटो सेक्टर व अन्य कंपनियों में हुई छंटनी व अन्य प्रकार की सुविधाओं का घाटा होने को पूरा न करने पर केंद्र के खिलाफ हल्ला बोलेगे। वहीं सरकार द्वारा ठेकेदार के द्वारा आउटसोर्स पर ज्यादा कर्मियों को लिया जाना भी बेहद चिंताजनक है जिससे यूज एंड थ्रो वाली रणनीति से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। केंद्र व राज्य सरकार की नीति सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए ही है। वहीं 1 दिसम्बर को परवाणू में होने वाले अधिवेशन में अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा। दाड़लाघाट स्थित बैठक में फैसला लिया गया कि कुछ लोग बागा कुछ दाड़लाघाट से व कुछ आंगन बाड़ी से व मिड डे मिल से परवाणु में हो रहे अधिवेशन में भाग लेंगे। वहीं कोर्डिनेटर कमेटी के सयोंजक के लिए बागा से संजय को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बैठक में एनडी रनोट,अमरचन्द गजपति,रेखा,कांता, लच्छी राम ठाकुर,प्रदीप,मुकेश,अश्वनी,बृजलाल,मनोज शर्मा व बागा से बलबीर,संजय,बृजलाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।