वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला में प्रभात किरण विजयी घोषित
नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला के लिए हुए उप चुनाव में प्रभात किरण, पत्नी रजनीश मेहता, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रभात किरण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी अनुराधा, पत्नी बलदेव, निवासी वार्ड संख्या-8, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को 60 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि प्रभात किरण को डाले गए कुल 642 मतों में से 255 तथा अनुराधा को 195 मत प्राप्त हुए। 10 मत नोटा को डाले गए। कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोनिका रतन, पत्नी अजय रतन, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को कुल 132 मत तथा पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को कुल 50 मत प्राप्त हुए।