अर्की के 80 छात्र - छात्राओं ने की दो दिवसीय शैक्षणिक यात्रा
( words)
कुनिहार : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमेहर(अर्की) के 80 छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों विनोद बंसल, रमेश अरोड़ा, प्रियंका कंवर व अरुणा मलिक की अगुवाई में दो दिवसीय शैक्षणिक यात्रा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने आनन्दपुर साहिब(पंजाब) में गुरुद्वारे में शीश नवाकर सिख धर्म के बारे अहम ज्ञान प्राप्त किया, तो वहीं हिमाचल के शक्तिपीठ नयना देवी व मार्कण्डेय की यात्रा करके पुण्य के साथ साथ ज्ञानवर्धक जानकारियां भी हासिल की। उप प्रधानाचार्य हितेश शर्मा ने इस सफल यात्रा पर सभी को बधाई दी।