सुज़ुकी मोटरस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के 80 पदों हेतु साक्षात्कार
हमीरपुर : जिला रोजगार अधिकारी (अतिरिक्त कार्यभार) एस.आर.कपूर ने बताया है कि सुज़ुकी मोटरस प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद के लिए तकनीकी कार्य प्रशिक्षण हेतु जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में ट्रेनी के 80 पदों हेतु साक्षात्कार लेगी। इन पदों हेतु अभ्यार्थी न्यूनतम दसवीं कक्षा, 55 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंकों के साथ पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 20 वर्ष के बीच हो। उन्होंने कहा है कि उत्तीर्ण छात्रों को भारत सरकार द्वारा एनसीवीटी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 18 नवम्बर 2019 को प्रात: 10:30 बजे लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते है।
