पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में जयराम का रोड शो, 880 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो किया। ये रोड शो राज्य में निवेश आमंत्रित करने हेतु था। प्रदेश सरकार ने गुजरात के कई बड़े औद्योगिक घरानों के साथ 880 करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित किए हैं।
ये कंपनियां करेगी हिमाचल में निवेश:-
- सेंटौर एनर्जी 360 करोड़ रुपये
- अल्ट्राकैब इंडिया 110 करोड़
- गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड 100 करोड़,
- ईएसएसएसीटी प्रोजेक्ट (क्रिएटिव च्वाइस ग्रुप) 100 करोड़,
- इसेक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 100 करोड़
- जेजे पीवी सोलर प्राइवेट लिमिटेड 40 करोड़
- मैसर्ज चंद्रेश केबल्स 40 करोड़
- ईशान नेटसोल प्राइवेट लिमिटेड 20 करोड़ रुपये
- ब्लू रे एविएशन 10 करोड़
कचरे से ऊर्जा परिवर्तित करेगी एबिलॉन क्लीन
गुजरात स्थित एबिलॉन क्लीन एनर्जी के प्रबंध निदेशक आदित्य हांडा ने हिमाचल प्रदेश में पीपीपी मोड पर कचरे को ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई। अंबुजा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष गुप्ता ने खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने, ईएसएसएसीटी के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंत काचरू ने थैरेपी तैयार कर वैलनेस केंद्र खोलने में रुचि दिखाई। चंद्रेश केबल्स लिमिटेड के प्रतिनिधि अभिवंदन सी लोधा और आरके जैन ने केबल निर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की।