तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स 9 नवंबर को बिलासपुर में
बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में आगामी 9 नवंबर से आयोजित होने वाली तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। राज्य भर से आने वाले करीब एक हजार खिलाड़ियों की खातिर दारी करने के लिए जहाँ मेजबान बिलासपुर अपनी पलकें बिछाए बैठा है वहीं बिलासपुर में इन खेलों को लेकर भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। बिलासपुर नगर के सभी खेल मैदानों को इन खेलों के लिये तैयार किया जा रहा है। वहीं आयोजन कमेटी के सदस्यों के लूहनु खेल परिसर में अपनी बैठक का आटोजन किया। इसमें मास्टर्स गेम्स को लेकर जिम्मवारिया तय की गई। इन खेलों की मेजबानी करने का मौका पहली बार बिलासपुर जिला को मिला है लिहाज बिलासपुर के सभी खेल संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग व सरकारी तंत्र भी अपना पूरा सहयोग प्रदान कर है। तीन दिनों तक बिलासपुर।में चलने वाले इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए खाने पीने के बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है। बता दे कि इन मास्टर्स गेम्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हाकी, शूटिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग , फुटबॉल, बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होगी। प्रदेश के सभी जिलों से अपने समय के चैंपियन रह चुके राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इन खेलों में भाग लेंगे। वहीं, इन खेलो में 30 वर्ष से ऊपर की आयु के इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते है। इसके लिए फेसबुक और वट्सअप ग्रुप्स के अलावा 8894067742 , 8894040655, 94180 94150 पर जानकारी प्राप्त की का सकती है।
