प्रदेश विधानसभा की लोक उपक्रम समिति 9 अगस्त को नालागढ़ में
उपायुक्त सोलन के सी चमन ने ज़िला में कार्यरत विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक उपक्रम समिति के ज़िला के प्रवास के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण रखें। उपायुक्त यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विधायक राकेश पठानिया की अध्यक्षता वाली इस समिति में विधायक सर्वश्री रामलाल ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, हीरा लाल, लखविन्द्र राणा, बलवीर सिंह वर्मा, अनिरूद्ध सिंह, राकेश सिंघा, मुल्ख राज, अरूण कुमार तथा विक्रमादित्य सिंह सदस्य है। केसी चमन ने कहा कि प्रदेश विधानसभा की लोक उपक्रम समिति 5 अगस्त 2019 से 9 अगस्त 2019 तक विभिन्न ज़िलों के प्रवास पर रहेगी। उन्होंने कहा कि समिति 9 अगस्त 2019 को सोलन ज़िला के नालागढ़, बरोटीवाला एवं बद्दी क्षेत्रों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि समिति इन क्षेत्रों में ज़िला में कार्यरत विभिन्न बोर्डों एवं निगमों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं एवं परियोजनाओं का निरीक्षण करेगी। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित बोर्ड एवं निगम योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी 26 जुलाई 2019 तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित बनाएं। केसी चमन ने संबंधित बोर्डों एवं निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न योजनाओं की आंतरिक समीक्षा भी करें ताकि कमियों को दूर कर समिति के समक्ष वास्तविक आंकड़ें प्रस्तुत किए जा सके। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मनोज चैहान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता एसके सेन सहित विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।