राशन की POS मशीनों में आ रही दिक्कतें, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन
डिपुओं की मशीने खराब ,उपभोक्ता हुए परेशान
प्रदेश में राशन डिपुओं की मशीनें फिर हांफ गई हैं। पिछले माह भी ये शिकायतें खाद्य आपूर्ति विभाग से की गई थीं, लेकिन अब फिर मशीनों में दिक्कत आ गई है। इससे कई जिलों के उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। इसके चलते खाद्य आपूर्ति विभाग अब प्रदेश के सभी राशन डिपुओं की जांच करने वाला है। प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन मशीनों को जांचने के आदेश जारी किए हैं। गौर हो कि इसको लेकर सबसे पहले उपभोक्ता जियानंद शर्मा ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि डिपुओं में लगी पॉश मशीनें कार्डधारकों के साथ डिपो होल्डर्ज के लिए भी जी का जंजाल बन रही हैं। वहीं मशीनें फिंगर प्रिंट नहीं उठा रही है, इससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पद रहा है।