1 सितंबर से 11 सितंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन
( words)

प्राचीन शिवमंदिर दाड़लाघाट में 1 सितंबर से 11 सितंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में आचार्य भगत राम नड्डा शिव महापुराण की अमृतमयी कथा का गुणगान एवं व्याख्यान करेंगे। बाबा महन्त श्री जयदेव गिरी जी महाराज ने बताया कि शिव मंदिर में आयोजित हो रही शिवकथा के महायज्ञ में अपनी आहुति डालने एवं पुण्य के भागी बनने हेतु दाड़लाघाट व आसपास के सभी क्षेत्र के श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।