10 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन
( words)
सब उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इस शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर 2019 को किया जा रहा है। इस ब्लड डोनेशन आयोजन में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से ब्लड बैंक के डॉक्टर्स की टीम शिरकत कर रही है। एसएमसी के प्रधान हेमराज के कर कमलों द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने समस्त रक्तदान वीरों से आग्रह किया है कि वे 10 अक्टूबर 2019 को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे सांय तक अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर,पुण्य के भागीदार बनें।